Which Blood Pressure Number Cause Heart Attack: खानपान में गड़बड़ी और खराब जीवनशैली के कारण हाई ब्लड प्रेशर की समस्या तेजी से बढ़ रही है। हाई ब्लड प्रेशर की वजह से दिल से जुड़ी दूसरी गंभीर बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ जाता है। हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, जिसकी शुरुआत होने पर शरीर में कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। लेकिन जैसे-जैसे यह बीमारी बढ़ती है, मरीज गंभीर परेशानियों का शिकार हो जाता है। हाई ब्लड प्रेशर हार्ट अटैक का एक बड़ा कारण है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर कितना ब्लड प्रेशर होने से हार्ट अटैक आने का खतरा बढ़ जाता है।
#BloodPressure, #Hypertension, #HeartAttack, #CardiovascularHealth, #SystolicPressure, #DiastolicPressure, #HeartHealth, #BloodPressureMonitoring, #HypertensionAwareness, #HealthyHeart, #BloodPressureControl, #StrokePrevention, #HeartDisease, #BloodPressureTips, #BloodPressureChart, #HighBP, #BPManagement, #BloodPressureRisks, #HeartAttackPrevention, #BloodPressureCrisis